Menu
blogid : 15457 postid : 680444

क्या राहुल मनमोहन से बेहतर प्रधानमंत्री उम्मीदवार साबित होंगे ?

Today`s Controversial Issues
Today`s Controversial Issues
  • 88 Posts
  • 153 Comments

वर्तमान प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जब भी बोलते हैं भारतीय मीडिया के लिए एक बहुत बड़ी खबर हो जाती है। आज (3 जनवरी, 2013) हुए संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने उन सभी संशय और अटकलों पर अपनी मुहर लगा दी, जिसमें कहा जा रहा था कि मनमोहन तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। मनमोहन सिंह की मानें तो वह वर्ष 2014 के आम चुनाव के बाद लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री का पदभार नहीं संभालेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि समय आने पर कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए नए प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी।


वैसे कुछ दिनों बाद यह साफ हो जाएगा कि कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए नया प्रत्याशी कौन होगा, लेकिन कांग्रेस संगठन और मीडिया में शुरू से ही कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के नाम की चर्चा है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि अगर कांग्रेस आम चुनाव जीत भी जाती है तो क्या राहुल गांधी वर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बेहतर प्रधानमंत्री साबित हो पाएंगे। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस समय राहुल कांग्रेस संगठन के कर्ताधर्ता हैं इसके बावजूद भी वह कांग्रेस को गर्त में जाने से रोक नहीं पा रहे हैं, तो फिर वह कैसे प्रधानमंत्री बनकर मनमोहन से बेहतर साबित हो सकते हैं।


आज का मुद्दा

क्या राहुल मनमोहन से बेहतर प्रधानमंत्री उम्मीदवार साबित होंगे ?


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh