Menu
blogid : 15457 postid : 712535

आम चुनाव में किसका बजेगा बिहार में डंका ?

Today`s Controversial Issues
Today`s Controversial Issues
  • 88 Posts
  • 153 Comments

इसे भारतीय लोकतंत्र की विशेषता कहें या फिर कमजोरी कि चुनाव नजदीक आते ही छोटी-बड़ी सभी पार्टियां नफा-नुकसान का खेल खेलती हैं। लोजपा को लगा कि वह इस बार भाजपा के साथ मिलकर अपने हित साध सकती है, तो वह एनडीए में शामिल हो गई। वहीं बिहार में गठबंधन को लेकर अब तक उहापोह की स्थिति में रही कांग्रेस ने आखिरकार अपने पुराने साथी आरजेडी का हाथ थामा है। माना जा रहा है कि आज इसकी औपचारिक घोषणा की जा सकती है।


अब सवाल उठता है कि क्या बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन से यूपीए को फायदा होगा? जानकार मानते हैं कि पिछले आम चुनाव की अपेक्षा इस बार के आम चुनाव में आरजेडी को तो फायदा होगा लेकिन कांग्रेस चमत्कारिक प्रदर्शन करेगी इसकी उम्मीद बिलकुल नहीं है। वहीं सवाल भाजपा और लोजपा के गठबंधन से भी है क्योंकि इससे पहले भाजपा, जेडयू के साथ मिलकर बिहार के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करती आ रही थी, लेकिन अब उसके साथ लोजपा है। देखना है कि लोजपा को साथ लेकर बिहार में बीजेपी को कितना फायदा होता है। या फिर दोनों गठबंधनों (यूपीए और एनडीए) को पीछे छोड़ इस बार जेडयू नेता नीतीश कुमार का ही डंका बजेगा।



आज का मुद्दा

लोक सभा के आम चुनाव में किसका बजेगा बिहार में डंका ?


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh